Dant dard ka gharelu upay
दांत दर्द में तुरंत आराम पाने के लिए 5 घरेलू उपाय
Dant dard ka gharelu upay
दांत दर्द एक ऐसी समस्या है जिससे ज़्यादातर सभी लोग प्रभावित होते हैं जो कभी भी किसी भी समय किसी को भी हो जाती है दांत का दर्द अचानक होता है और व्यक्ति को बहुत ज्यादा परेशान कर देता है जिससे कि खाना-पीना, बोलना और सोना तक मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के घरेलू इलाज
Dant dard ka gharelu upay
दांत में दर्द एक ऐसी समस्या है जिसे लगभग हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी महसूस जरुर करता है यह एक ऐसी परेशान कर देने वाली समस्या है जिससे कि खाना,पीना,बोलना,सोना सबकुछ मुश्किल हो जाता है किसी काम में मन नहीं लगता और दिनभर परेशान रहते हैं जिन लोगों को ज्यादा ही दर्द होता है वह लोग अपना सारा काम-काज छोड़- छाड़कर अपना इलाज करवाने के लिए डाक्टर के पास चलें जाते हैं जब अचानक दर्द उठता है तो लोग बैचेन से हो जाते हैं और उनकी रोज कि दिनचर्या बिगड़ जाती है जब व्यक्ति को दर्द होता है तो वह हर वक्त परेशान ही रहता है कभी दर्द तेज हो जाता है तो कभी कम हो जाता है इसीलिए सभी का जानना जरुरी है दांत में दर्द के घरेलू इलाज के बारे में अगर आप लोग दांत के दर्द से परेशान है तों इन घरेलू उपाय को आजमा सकते हैं दांत में दर्द होने के कारण क्या है दांत के दर्द से छुटकारा कैसे पाएं आइए जानते हैंदांत में दर्द होने के कारण
दांतों में कीड़ा लगना
मुंह कि अच्छे से सफाई न करने से और ज्यादा मीठे-मीठे व चिपचिपी और चाशनी वाली चीजें खाने से कीड़े लग जाते हैं यह चीजें हमारे दांतों में चिपक जाती है और मुंह में बैक्टीरिया को पैदा करते हैं जिससे प्लाक और एसिड बनता है जो दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचाता है।मसूड़ों में सूजन
आमतौर पर प्लाक और बैक्टीरिया के कारण होती जो मसूड़े में जलन उत्पन्न कर देते हैं दांतों कि अच्छे से सफाई और ब्रश न करने से , प्लाक के निर्माण का कारण बन सकता है, जिससे मसूड़ों में सूजन आ सकती है इसके अतिरिक्त, कुछ स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे कि मधुमेह, भी मसूड़े की सूजन के खतरे को बढ़ा सकती हैंसेंसिटिव दांत
सेंसिटिव दांत दांत तब होते हैं जब दांतों की सुरक्षा करने वाली परत जैसे कि इनेमल घिस जाती है या फिर मसूड़े अपनी जगह से हट जाते हैं जिससे डेंटिन नामक आंतरिक परत उजागर हो जाती है. यह डेंटिन नसों और नर्व्स के पास होता है, जिससे ठंडा गर्म मीठा खाने से दांतों में दर्द होने लगता हैदांतों में जोर लगने पर दर्द होना
दांतों में किसी प्रकार का नुकसान जैसे फ्रैक्चर, ढीलापन, या दर्द होनायह चोट किसी गिरने, चेहरे पर लगने वाली चोट, या कठोर चीज से चबाने से हो सकती है. इसीलिए जब कुछ खाते समय दांतों पर जोर लगता है तो दर्द होने लगता हैब्रश न करने से जमा हुआ प्लाक
मुंह की ठीक से सफाई न करना और मीठे, चिपचिपे खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना। ये खाद्य पदार्थ दांतों पर चिपक जाते हैं और बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन जाते हैं, जिससे प्लाक और एसिड बनता है जो दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचाता है।Dant dard ka gharelu upay
सेंधा नमक - सेंधा नमक खाने के कई सारे फायदे होते हैं सेंधा नमक ज़्यादातर हर घर में मौजूद होता है अगर आपके दांतों में दर्द होता है तो आप गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर उससे कुल्ला करें इससे आपको आराम मिलेगा और जो बैक्टीरिया आपके मुंह में मौजूद हैं वो भी खत्म हो जायेंगे
लौंग का तेल - लौंग का तेल औषधि गुणों से भरपूर होता है और दांतों के दर्द के लिए बहुत फायदेमंद होता है दांत दर्द या मसूड़ों कि सूजन को ठीक करने के लिए रूई को लौंग के तेल में अच्छे से डूबाकर दर्द वाली जगह पर लगायें इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं
हींग और नींबू - पाचन तंत्र के लिए बढ़िया घरेलू उपचार हींग दांत दर्द में काफी फायदेमंद होती है एक चुटकी हींग में एक चम्मच नींबू के रस में अच्छे से मिक्स कर लें और इसका पेस्ट बना लें और इसे रुई कि सहायता से दर्द वाली जगह लगायें इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी
प्याज का रस - यदि आपके दांत में दर्द और सूजन की समस्या रहती है प्याज आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है प्याज के टुकड़े को दांतों के बीच में रखकर चबाने से दांत दर्द में आराम मिलता है इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो दांतों के बैक्टीरिया और गन्दे कीटाणुओं को मार देता है ।
बेकिंग सोडा - बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें और फिर इसे दर्द वाले दांत पर अच्छे से लगाएं सोडा लगाने से दर्द में राहत मिलती है
Post a Comment